भरथना (रिपोर्ट- तनुज श्रीवास्तव, 9720063658)- आधा सैकडा से अधिक दिवंगत समाजसेवियों की स्मृति में दो दिवसीय प्रदेश स्तरीय वालीबाल प्रतियोगिता आगामी 15 व 16 फरवरी को मिडिल स्कूल प्रांगण में सम्पन्न होगी। जिसमें विभिन्न जनपदों की टीमें प्रतिभाग करेगीं।
उक्त आशय की जानकारी आदर्श वालीबाल क्लब भरथना के अध्यक्ष सुखराम सिन्धी ने देते हुए बताया कि विगत वर्षों की भाँति इस वर्ष भी आधा सैकडा से अधिक समाजसेवियों की स्मृति में आगामी 15 व 16 फरवरी दिन शनिवार व रविवार को प्रदेश स्तरीय वालीबाल प्रतियोगिता व बैट लिफ्टिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा। कस्बा के जवाहर रोड स्थित मिडिल स्कूल प्रांगण में सम्पन्न उक्त प्रतियोगिता में बाह (आगरा), जैतपुर, मथुरा, अछईपुर (मैनपुरी), समधन (कन्नौज) आदि स्थानों के खिलाडी प्रतिभाग करेगें। जिसमें विजेता टीम को 7100 रू0 व उपविजेता टीम को 3100 रू0 नगद पुरूस्कार प्रदान किया जायेगा। अध्यक्ष श्री सिन्धी ने नगर व क्षेत्र के समस्त खेलप्रेमियों से निश्चित तिथि व समय पर पहुँचकर खेल का आनन्द लेने की अपील की है।

