भरथना। बाजार में गोभी के भाव गिरने से परेशान एक किसान ने अपनी 6 बीघा गोभी की फसल को ट्रैक्टर से नष्ट कर दिया। नगला हरलाल निवासी किसान प्रभाकर शाक्य ने बताया कि उनकी फसल पर लगभग 55 हजार रुपए की लागत आई थी, लेकिन बाजार में गोभी का थोक भाव मात्र 1.5 से 2 रुपए प्रति किलो होने के कारण वह बड़ी आर्थिक क्षति से जूझ रहे थे।
प्रभाकर ने बताया कि मंगलवार सुबह फसल को नष्ट करने से पहले उन्होंने गांववालों को गोभी ले जाने का न्योता दिया। इसके बाद स्थानीय महिलाओं और पुरुषों ने अपनी जरूरत के अनुसार गोभी ले ली। जो फसल बची रह गई, उसे ट्रैक्टर से नष्ट कर दिया गया।
किसान ने बताया कि मंडी तक ढुलाई की लागत इतनी अधिक थी कि फसल का मूल्य निकालना मुश्किल था। साथ ही, अगली फसल की बुवाई का समय भी नजदीक था, जिसके कारण उन्हें यह कठोर कदम उठाना पड़ा। प्रभाकर ने कहा, “हम किसानों को फसल की लागत भी नहीं मिल पा रही है। सरकार को किसानों की समस्याओं पर ध्यान देना चाहिए और उचित मूल्य सुनिश्चित करना चाहिए।”

