कस्बे के पूर्वी ओर स्थित कंजड़ कॉलोनी के पास सीएचसी (कस्बा स्वास्थ्य केंद्र) की ओर जाने वाली सड़क की दुर्दशा से परेशान मरीजों और स्थानीय निवासियों को राहत मिलने की उम्मीद जागी है। पिछले कुछ समय से सड़क की इंटरलॉकिंग पूरी तरह से उखड़ चुकी थी, जिससे राहगीरों, विशेष रूप से गर्भवती महिलाओं और गंभीर मरीजों को भारी कठिनाई हो रही थी।
स्थानीय लोगों का कहना था कि खराब सड़क के कारण वे कई बार गंभीर समस्याओं का सामना कर चुके हैं, जिससे अस्पताल पहुंचने में परेशानी होती थी। अब इस सड़क की मरम्मत की प्रक्रिया शुरू होने की उम्मीद है, जिससे क्षेत्रवासियों को बेहतर सुविधा मिलने की संभावना है।