क्षेत्र के नगला रामसुंदर में आयोजित श्रीमद्भागवत कथा के तीसरे दिन श्रीकृष्ण के जन्म से लेकर उनकी बाल लीलाओं का वर्णन किया गया। कथा वाचक नेहा तिवारी ने भगवान श्रीकृष्ण के जीवन की दिव्यता और चमत्कारों पर प्रकाश डाला।
कथा वाचक ने बताया कि श्रीकृष्ण के जन्म से ही उनके जीवन में अनेक चमत्कारी घटनाएं घटित हुईं। विशेष रूप से जब भगवान श्रीकृष्ण ने पहली बार अपने मुख में संपूर्ण ब्रह्मांड का दर्शन माता यशोदा को कराया, तब सबको उनकी दिव्य शक्ति का आभास हुआ। इस प्रसंग को सुनकर श्रद्धालु भक्ति रस में डूब गए और श्रीकृष्ण की बाल लीलाओं को बड़े श्रद्धा भाव से सुना।
कथा के दौरान श्रोताओं ने राधे-राधे और जय श्रीकृष्ण के जयकारे लगाए और वातावरण भक्ति से गूंज उठा। इस कार्यक्रम में परीक्षित उमाशंकर पांडे, मनोरमा देवी, व्यवस्थापक शेरपाल सिंह तोमर, शिववीर सिंह तोमर, गुड्डू तोमर, दीपक कुमार और अरविंद कुमार सहित कई प्रमुख व्यक्ति उपस्थित रहे।