सैफई। उत्तर प्रदेश यूनिवर्सिटी ऑफ मेडिकल साइंस के डर्मेटोलॉजी विभाग द्वारा विश्व कुष्ठ दिवस के अवसर पर ट्रॉमा सेंटर स्थित लेक्चर थिएटर में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। गुरुवार को हुए इस कार्यक्रम में विभागाध्यक्ष प्रो. डॉ. श्वेता एस. कुमार ने कुष्ठ रोग की रोकथाम, जांच प्रक्रिया और उपचार के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
इस कार्यक्रम में एमबीबीएस के 100 से अधिक छात्रों ने भाग लिया। सभी प्रतिभागियों को कुष्ठ रोग के प्रति जागरूकता बढ़ाने और समाज को संवेदनशील बनाने की शपथ दिलाई गई।कार्यक्रम में क्विज प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया, जिसमें छात्रों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। प्रतियोगिता के विजेताओं को सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर कई वरिष्ठ चिकित्सकों ने भी अपने विचार साझा किए। कार्यक्रम में एनॉटमी विभागाध्यक्ष प्रो. डॉ. नित्यानंद श्रीवास्तव, एनेस्थिसिया विभाग की डॉ. सूची निगम, पीडियाट्रिक्स विभाग के डॉ. दुष्यंत रस्तोगी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अतुल मिश्रा, डॉ. मोनिका श्रीवास्तव और डॉ. निशा यादव सहित विभिन्न विभागों के डॉक्टर उपस्थित रहे।