निवाड़ीकला। ब्लॉक महेवा के अंतर्गत सभी ग्राम प्रधानों, पंचायत सहायकों एवं स्वयं सहायता समूह की सदस्यों का प्रशिक्षण जारी है। प्रशिक्षण के चौथे दिन इंद्रापुर, पेवली, कुडरिया, विशुनामई, इंदौसी, मेघुपुर जयमलपुर, नसीरपुर बोझा, बेरीखेड़ा, सरायमिट्ठे, उरेंग, खितौरा, कुत्तगवा अहिरान, पुरावली, बराठख, गौतमपुर और मेंहदीपुर पंचायतों के जनप्रतिनिधियों ने भाग लिया।
प्रशिक्षण सत्र में जल जीवन मिशन से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी दी गई, जिसमें जल का शुद्धिकरण, जल का महत्व, जल संरक्षण, जल संचयन, जल संवर्धन जैसे विषय शामिल रहे। साथ ही, पंचायती राज विभाग से संबंधित आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए गए।
प्रशिक्षण में राज्य प्रशिक्षक संजीव कुमार मिश्रा, खंड विकास अधिकारी (बीडीओ) यदुवीर सिंह और एडीओ पंचायत इंद्रपाल सिंह मौजूद रहे। उन्होंने पंचायत प्रतिनिधियों को जल प्रबंधन और शासन की विभिन्न योजनाओं के बारे में जागरूक किया।