थाना क्षेत्र के गांव वमनपुर भगौती में गृहक्लेश से परेशान होकर सनी कुमार की पत्नी सलोनी (20) ने बुधवार देर रात को जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया।
घरेलू विवाद के चलते सलोनी ने यह कदम उठाया। हालत बिगड़ने पर परिजन उसे बेहोशी की हालत में जिला अस्पताल ले गए, जहां इलाज के दौरान उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है। डॉक्टरों की टीम उसकी जान बचाने की कोशिश कर रही है।