कस्बा क्षेत्र के गांव राजपुर में एक किसान के खेत से अज्ञात चोर एक बीघा भर से ज्यादा आलू खोदकर चोरी कर ले गए। इस घटना से किसान को लगभग 25 हजार रुपये का नुकसान हुआ है।
राजपुर के निवासी श्याम सुंदर ने बताया कि उनके बिहारीपुर गांव जाने वाले मार्ग पर आलू के खेत हैं। गुरुवार दोपहर एक बजे जब वह खेत पर पहुंचे तो उन्होंने देखा कि खेत में लगभग एक बीघा आलू खोदकर चोर चोरी कर ले गए हैं। इस घटना से किसान को भारी नुकसान हुआ है, क्योंकि आलू की चोरी की कीमत लगभग 25 हजार रुपये बताई जा रही है।
किसान ने इस घटना की सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि चोरों को पकड़ने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं और आसपास के क्षेत्रों में भी जांच तेज कर दी गई है।