चकरनगर। बुधवार को ब्लॉक सभागार राजपुर में फैमिली आईडी कैंप का आयोजन किया गया, जिसमें 20 लोगों के फैमिली आईडी कार्ड बनाए गए। इस कैंप का मुख्य उद्देश्य नागरिकों को फैमिली आईडी योजना के लाभ से अवगत कराना और उन्हें अपनी पहचान सुलभ बनाने का अवसर प्रदान करना था।
कार्यक्रम में बीडीओ रविंद्र कुमार शशि ने सभी उपस्थित नागरिकों को फैमिली आईडी योजना के फायदे और इसके महत्व के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने सभी पात्र नागरिकों से जल्द से जल्द अपना फैमिली आईडी कार्ड बनवाने की अपील की, ताकि वे सरकारी योजनाओं और सेवाओं का लाभ आसानी से प्राप्त कर सकें।
इस अवसर पर पंचायत सचिव अरविंद सिंह, अलछेद्र कुमार सहित अन्य स्थानीय अधिकारी भी मौजूद रहे। उन्होंने भी लोगों से इस योजना का अधिक से अधिक लाभ उठाने की अपील की।