जसवंतनगर : होमगंज निवासी मधु दुबे ने कोतवाली पुलिस में एक पत्र देकर आरोप लगाया है कि उनके परिवार के कुछ सदस्य ने उनके घर का तार जबरन काट दिया है। जब उन्होंने इसका विरोध किया तो आरोपियों ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी।
मधु दुबे ने पत्र में बताया कि यह घटना उनके घर के परिवार के ही कुछ लोगों द्वारा की गई है। उन्होंने स्थानीय प्रशासन से कानून के तहत कार्रवाई की मांग की है। मधु ने बताया कि वह पहले भी इस तरह की शिकायतें दे चुकी हैं, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है।
मधु के अनुसार, आरोपियों ने न केवल उनके घर का सामान नुकसान पहुँचाया, बल्कि उन्हें मानसिक और शारीरिक रूप से भी परेशान किया है। इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई की बात कही है और जल्द ही आरोपियों के खिलाफ जांच शुरू करने की बात कही है।