उदी: क्षेत्र के ग्राम पुरा मुरौग निवासी करीम खान के मकान पर मंगलवार सुबह एक दुर्घटना हुई जिसमें एक मिस्त्री गंभीर रूप से घायल हो गया। जानकारी के अनुसार, मकान पर गाटर-पटिया के सेंटर का काम चल रहा था और लेटर डालने का कार्य आगरा के थाना वित्राहाट एवं ग्राम कूकापुर निवासी राज मिस्त्री राजू की देखरेख में किया जा रहा था।
जैसे ही राजू छत पर चढ़कर लेटर का कार्य कर रहा था, तभी लेटर का एक हिस्सा अचानक भरभराकर ढह गया और राजू उसमें दब गया। आसपास मौजूद मकान स्वामी और अन्य ग्रामीणों ने तुरंत उसे मलबे से बाहर निकाला और इलाज के लिए उसे अस्पताल पहुंचाया।