आज 25 जनवरी 2025 को जिलाधिकारी अवनीश कुमार राय और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा ने समाधान दिवस/थाना दिवस के अवसर पर थाना इकदिल और थाना लवेदी का दौरा किया। उन्होंने मौके पर पहुंचकर शिकायतकर्ताओं की समस्याओं को गंभीरता से सुना और उनके समाधान के लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।
समाधान दिवस पर आए लोगों ने अपनी समस्याएं जिलाधिकारी और एसएसपी के समक्ष रखीं। ज्यादातर मामले भूमि विवाद, पारिवारिक विवाद, और आपराधिक घटनाओं से संबंधित थे। जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी शिकायतों का शीघ्र और निष्पक्ष निस्तारण सुनिश्चित किया जाए, ताकि जनता को त्वरित न्याय मिल सके।
एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने थाना स्तर पर लंबित मामलों की समीक्षा की और थाने के कर्मचारियों को निर्देशित किया कि वे जनता के साथ संवेदनशीलता और ईमानदारी से व्यवहार करें। उन्होंने कहा कि पुलिस का कर्तव्य है कि वह हर शिकायतकर्ता की समस्या को प्राथमिकता के आधार पर हल करे।
इस अवसर पर संबंधित विभागों के अधिकारी और कर्मचारी भी उपस्थित रहे। जिलाधिकारी और एसएसपी ने थाने में साफ-सफाई और रिकॉर्ड व्यवस्था की भी जांच की और इसे और बेहतर बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि समाधान दिवस का मुख्य उद्देश्य जनता की समस्याओं का त्वरित और प्रभावी समाधान करना है।