भरथना- माह के चतुर्थ शनिवार को स्थानीय थाना परिसर में तहसीलदार राजकुमार सिंह की अध्यक्षता में सम्पूर्ण थाना दिवस सम्पन्न हुआ। जिसमें राजस्व विभाग से सम्बन्धित पाँच फरियादियों ने अपने-अपने प्रार्थना पत्र सौंपकर जल्द निस्तारण की गुहार लगायी। जिस पर सुनवाई करते हुए तहसीलदार ने सम्बन्धित क्षेत्रीय लेखपालों को उक्त प्रार्थना पत्र सौंपकर जल्द निस्तारण के लिए निर्देशित किया। किन्तु एक भी प्रार्थना पत्र का मौके पर निस्तारण नहीं हो सका। थाना दिवस के दौरान प्रभारी निरीक्षक देवेन्द्र सिंह सहित अन्य कर्मचारियों की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।
अपनी खबर या कोई समस्या इटावा लाइव पर निशुल्क प्रकाशित करने हेतु हमें Whatsapp - 7017070200, Email – etawah.news@gmail.com पर जरुर भेंजें।

