महेवा: निवाड़ी खुर्द से लेकर इंद्रावखी तक करीब दो दशक पूर्व मंडी समिति से सड़क का निर्माण कराया गया था, लेकिन आज भी यह सड़क अधूरी पड़ी हुई है। इस सड़क का उपयोग दस से अधिक गांवों के लोग, छात्र-छात्राएं और अन्य राहगीर करते हैं। ग्रामीणों के मुताबिक, पहले जब उन्होंने इस मामले को उठाया था तो कार्य शुरू हुआ था, लेकिन कार्यदाई संस्था ने आधा कार्य ही पूरा किया और बाकी का कार्य अधूरा छोड़ दिया।
ग्रामीण रामसिंह दोहरे ने बताया कि सड़क अधूरी छोड़ देने से उनके रोज़ाना के आवागमन में बहुत दिक्कतें हो रही हैं। गांवों से बाहर जाने वाले लोग और स्कूल जाने वाले बच्चे खासे परेशान हो रहे हैं। उन्होंने अधिकारियों से मांग की है कि इस सड़क का काम शीघ्र पूरा कराया जाए ताकि आम लोगों को राहत मिल सके।
कुट्टू चौहान और सीटू राजावत ने कहा कि उन्होंने इस समस्या को लेकर जिलाधिकारी से भी संज्ञान लिया है और सड़क को जल्द से जल्द सही कराने की मांग की है। उनका कहना है कि यह सड़क गांवों के लोगों के लिए जीवन रेखा है, और इसकी हालत ठीक न होने से लोगों को विशेष रूप से बारिश के मौसम में बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ता है।