जसवंतनगर। समाजवादी पार्टी कार्यालय में बुधवार को पार्टी के कार्यकर्ताओं ने पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के चाचा राजपाल सिंह यादव के निधन पर गहरी शोकसभा आयोजित की और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर सपा नेता राहुल गुप्ता ने स्व. राजपाल सिंह यादव के योगदान को याद करते हुए कहा कि उन्होंने हमेशा समाज की भलाई और जनसेवा के लिए काम किया।
राहुल गुप्ता ने बताया कि राजपाल सिंह यादव का निधन पार्टी और समाज के लिए अपूरणीय क्षति है। उनका जीवन संघर्ष और समर्पण से भरा हुआ था, जो समाज के लिए प्रेरणादायक है। उन्होंने सदैव पार्टी और समाज के हित में कार्य किया और लोगों के बीच एक मजबूत छवि बनाई।
सभा में उपस्थित सभी कार्यकर्ताओं और नेताओं ने दो मिनट का मौन धारण कर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। राजपाल सिंह यादव के संघर्ष और समर्पण को सभी ने सराहा और उनके योगदान को हमेशा याद रखने का संकल्प लिया।