चकरनगर। तहसील क्षेत्र के सहसों में स्थित देवी माता के मंदिर में बुधवार को हवन-पूजन और प्राण प्रतिष्ठा का आयोजन बड़े धूमधाम से किया गया। इस दौरान गांव के सरदार सिंह फौजी ने मंदिर का सुंदरीकरण कराकर काली माता की मूर्ति की स्थापना कराई।
ग्रामीणों ने इस धार्मिक अवसर पर एकजुट होकर पूजा-अर्चना की और काली माता की भव्य शोभा यात्रा का आयोजन किया। शोभा यात्रा गांव भर में भ्रमण करती हुई गई, जिसमें देवी देवताओं की झांकियां आकर्षण का केंद्र बनीं। श्रद्धालुओं ने इन झांकियों के दर्शन किए और प्रसाद ग्रहण किया।
हवन-पूजन और वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच विधिवत पूजा की गई, जिससे वातावरण भक्ति के रंग में रंग गया। गांव के बुजुर्गों और महिलाओं ने भक्ति गीत गाकर माहौल को और भी भक्तिमय बना दिया।
इस अवसर पर सरदार सिंह ने बताया कि काली माता का मंदिर गांव के लिए आस्था और एकता का प्रतीक है। इस आयोजन से न केवल धार्मिक उन्नति हुई, बल्कि गांव में आपसी भाईचारे और समरसता को भी बढ़ावा मिला है।