भरथना। सर्दी के मौसम में आंखों में एलर्जी की शिकायत बढ़ने लगी है। इस समय आंखों में लालपन, खुजली और नजर धुंधली होने की समस्याएं आम हो रही हैं। नेत्र परीक्षण अधिकारी आलोक यादव के अनुसार, सर्दी से बचने के लिए लोग अलाव और हीटर का सहारा ले रहे हैं, जिससे आंखों की नमी सूख रही है और कई लोगों को इस मौसम में खुजली और जलन जैसी समस्याएं उत्पन्न हो रही हैं।
उन्होंने बताया कि इस दौरान धुएं और ठंड के कारण आंखों में एलर्जी हो रही है, जिससे आंखों में लालपन और सूजन की समस्या बढ़ रही है। इसके अलावा, नजर भी धुंधली हो सकती है। डॉक्टरों का कहना है कि इस तरह की समस्याओं से बचने के लिए लोगों को अलाव और हीटर के पास ज्यादा देर तक नहीं बैठना चाहिए। तापते समय इन उपकरणों की ओर न देखें और शरीर को गर्म रखने के लिए उचित कपड़े पहनें।
इसके अलावा, खांसते या छींकते समय मास्क का इस्तेमाल करने की सलाह दी गई है, ताकि संक्रमण और एलर्जी की संभावना कम हो सके। यदि समस्या बढ़ जाए तो तुरंत नेत्र चिकित्सक से संपर्क करें। डॉक्टर का कहना है कि इन सामान्य सावधानियों को अपनाकर आंखों को एलर्जी से बचाया जा सकता है और किसी भी गंभीर समस्या से बचा जा सकता है।

