कचौरा रोड स्थित प्रसिद्ध साईं मंदिर में बीती रात चोरों ने बड़ी चोरी की घटना को अंजाम दिया। चोर दीवार लांघकर मंदिर में दाखिल हुए और ताले काटकर साईं बाबा के चांदी के चरण, दान पेटी समेत अन्य कीमती वस्तुएं चुरा ले गए।
मंदिर के व्यवस्थापक साईं भक्त श्रीनिवास ने जानकारी दी कि चोरी में लगभग 5 लाख रुपये का नुकसान हुआ है। उन्होंने यह भी बताया कि मंदिर के सुरक्षा गार्ड की भूमिका संदिग्ध लग रही है।घटना की सूचना मिलने पर सिविल लाइन पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। पुलिस ने मंदिर के गार्ड को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की है।
मंदिर में हुई इस चोरी की घटना ने स्थानीय भक्तों और क्षेत्रवासियों में चिंता बढ़ा दी है। पुलिस ने मामले की गंभीरता से जांच करते हुए जल्द से जल्द चोरों को पकड़ने का आश्वासन दिया है।