बकेवर। अहेरीपुर स्थित बिहारी जी इंटर कॉलेज में क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया, जिसमें गुरुवार को लखना और अछल्दा की टीमों के बीच मुकाबला हुआ। इस टूर्नामेंट का शुभारंभ समाजसेवी छुन्ना दुबे ने फीता काटकर किया।
उद्घाटन मैच में अछल्दा की टीम ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का निर्णय लिया। लखना की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 10 ओवर में 176 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। जवाब में अछल्दा की टीम 115 रन पर ही ऑल आउट हो गई और मैच हार गई। इस शानदार प्रदर्शन के लिए लखना की टीम की जीत सुनिश्चित हुई।
मैच के बाद मेन ऑफ द मैच का पुरस्कार मुखिया को शील्ड देकर सम्मानित किया गया। टूर्नामेंट की सफलता के लिए आयोजन समिति के अध्यक्ष भूरे पाल, कोषाध्यक्ष कल्लू पंडित, और सदस्य छोटू पंडित, मुकुल, साकिर खान, नरेंद्र ने अहम भूमिका निभाई। सभी ने इस आयोजन की सराहना की और भविष्य में ऐसे और टूर्नामेंट आयोजित करने की योजना बनाई है।