भरथना (रिपोर्ट- तनुज श्रीवास्तव, 9720063658)- हाडकपाऊ ठिठुरनभरी सर्दी से निर्धन, असहाय व जरूरतमन्दों को राहत दिलाने के उद्देश्य से समाजसेवी युवाओं ने आधा सैकडा से अधिक महिला-पुरूषों व दिव्यांगजनों को शॉल ओढाकर राहत दिलायी।
विकास खण्ड क्षेत्र के ग्राम मोढी स्थित पंचायतघर में युवा बौद्ध सम्राट समिति के तत्वाधान में आयोजित कार्यक्रम के दौरान संयोजक/जिलाध्यक्ष आनन्द कुमार शाक्य व सचिन यादव के द्वारा समिति के प्रदेश सचिव/पूर्व प्रधान अशोक कुमार शाक्य की मौजूदगी में ग्रामीण अंचल के करीब 60 निराश्रित, असहाय, जरूरतमन्द महिला-पुरूष व दिव्यांगजनों को वर्तमान में चल रही सर्द हवाओं व हाडकपाऊ सर्दी के प्रकोप से राहत दिलाने के उद्देश्य से गर्म शॉल वितरित की। इस मौके पर समाजसेवी आविद अली (फल वाले), हरिओम सविता, छोटू दोहरे, मोनू चौधरी, अंशू शाक्य, अरविंद चौधरी, मोनू शाक्य, सनोज शाक्य, अमित कुशवाहा, निशांत दोहरे, सतेंद्र दोहरे आदि की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।