जसवंतनगर सैफई रोड स्थित कस्बा निवासी कांति देवी (45) पत्नी बृजमोहन यादव ने शनिवार दोपहर घर में जहर खा लिया। महिला की तबीयत बिगड़ने पर परिजनों ने तुरंत उसे मेडिकल कॉलेज भेजा, लेकिन वहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।
परिजनों ने बताया कि कांति देवी अस्वस्थ रहती थीं और उनकी मानसिक स्थिति भी ठीक नहीं थी, जिसके कारण उन्होंने यह कदम उठाया। कांति देवी अपने पीछे दो बेटे सोनू और दिलीप को छोड़ गई हैं। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच जारी है।