जसवंतनगर। सर्दी के मौसम में जरूरतमंदों को राहत प्रदान करने के उद्देश्य से नगर पालिका की ओर से बनाए गए रेन बसेरों का निरीक्षण शुक्रवार को अधिशासी अधिकारी श्याम बचन सरोज ने किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने व्यवस्थाओं का जायजा लिया और कर्मचारियों को सुधार के लिए आवश्यक निर्देश दिए।
अधिशासी अधिकारी ने रेन बसेरों में ठहरने की व्यवस्था, साफ-सफाई और बिस्तरों की स्थिति का गहनता से निरीक्षण किया। उन्होंने वहां मौजूद लोगों से बातचीत कर उनकी समस्याओं और सुविधाओं की जानकारी ली। ठहरे हुए लोगों ने ठंड से बचाव के लिए दी जा रही सुविधाओं की सराहना की, लेकिन कुछ ने व्यवस्थाओं में सुधार की जरूरत भी बताई।
अधिशासी अधिकारी ने कर्मचारियों को निर्देश दिया कि रेन बसेरों में साफ-सफाई नियमित रूप से सुनिश्चित की जाए और ठंड से बचाव के लिए पर्याप्त बिस्तर और कंबल उपलब्ध कराए जाएं। उन्होंने यह भी कहा कि रेन बसेरों में ठहरने वाले किसी भी व्यक्ति को किसी प्रकार की समस्या नहीं होनी चाहिए।
नगर पालिका की यह पहल ठंड के मौसम में जरूरतमंदों को राहत प्रदान करने के लिए सराहनीय है और प्रशासन का प्रयास है कि इन सुविधाओं को और बेहतर बनाया जाए।