भरथना। थाना क्षेत्र के ऊसराहार रोड स्थित पेट्रोल पंप पर सेल्स कर्मी अभिनव ने रिपोर्ट दर्ज कराई है, जिसमें उसने कहा कि गुरूवार शाम सात बजे गांव नगला भारा के संतोष कुमार और गांव भोली के रिंकू नामक दो व्यक्ति पेट्रोल पंप पर आए और गाली-गलौज करने लगे।
अभिनव ने विरोध किया तो दोनों ने मिलकर उसकी मारपीट की, जिससे वह घायल हो गया। पेट्रोल पंप के सेल्स कर्मी ने इस घटना की जानकारी तुरंत पुलिस को दी और आरोपियों के खिलाफ मारपीट और गाली-गलौज का मामला दर्ज कराया।
पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है और घायल सेल्स कर्मी का इलाज भी कराया जा रहा है। इस घटना से पेट्रोल पंप