इकदिल। थाना क्षेत्र के गांव नगला बैनी में रहने वाले मंजेश बघेले की ढाई वर्षीय बेटी अरु उर्फ शांन्या ने शुक्रवार सुबह करीब दस बजे घर में रखी कीटनाशक दवा को खेलते समय धोखे से निगल लिया।
बच्ची की हालत बिगड़ने पर परिजनों ने तुरंत उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज चल रहा है। चिकित्सकों ने बताया कि बच्ची की हालत स्थिर है, लेकिन इलाज जारी है।
परिजनों ने इस घटना के बाद कीटनाशक दवाओं को बच्चों से दूर रखने की अपील की है, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं से बचा जा सके। पुलिस ने भी मामले की जांच शुरू कर दी है और घटना के कारणों की गहनता से जांच की जा रही है।