भरथना: कस्बे के मोहल्ला महावीर नगर स्थित गुरुकुल एकेडमी में निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में लगभग 165 लोगों ने स्वास्थ्य जांच कराई। शिविर के साथ ही विद्यालय में बाल मेला और फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता भी आयोजित की गई।
शिविर का शुभारंभ चेयरमैन अजय यादव गुल्लू और पूर्व चेयरमैन मनोज पोरवाल ने संयुक्त रूप से किया। शिविर में आए मरीजों का ब्लड प्रेशर, शुगर लेवल और नेत्र परीक्षण किया गया। साथ ही, अन्य आवश्यक जांचें भी स्वास्थ्य कर्मचारियों द्वारा की गईं।
विद्यालय के संस्थापक मनीश गुप्ता, प्रबंधक प्राची पोरवाल, सुशील पोरवाल नानू, दलवीर सिंह फौजी, नीरज, भूषण सक्सेना, राजीव शर्मा, सहदेव शाक्य, सुखवीर आदि इस अवसर पर उपस्थित रहे। स्वास्थ्य शिविर के साथ ही बच्चों के लिए बाल मेला और फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। इस आयोजन में बच्चों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।

