महेवा: ग्राम पंचायत सराय मिट्ठे में आयोजित जनचौपाल ने छह माह से वरासत के लिए भटक रही रामवती और उनके परिवार को राहत दी। एडीओ पंचायत इंद्रपाल सिंह भदौरिया ने रामवती के पुत्र प्रेमदास और जयकरन को वरासत कराकर प्रमाण पत्र सौंपा।
कार्यक्रम के दौरान एडीओ पंचायत ने सचिव नागेंद्र प्रकाश और लेखपाल को निर्देश दिया कि सभी संबंधित कागजात तुरंत पूरे किए जाएं। इसके साथ ही आनलाइन प्रमाण पत्र जारी कर वरासत की प्रक्रिया पूरी की गई। इस त्वरित कार्रवाई की ग्रामीणों ने जमकर प्रशंसा की।
ग्रामीण गुरु प्रसाद ने बताया कि उन्हें आवास का लाभ मिला है, जबकि प्रेमदास ने कहा, “हम छह माह से परेशान थे, लेकिन अब हमें प्रमाण पत्र मिल गया है।” इस मौके पर ग्राम प्रधान शारदा देवी, प्रतिनिधि रामदास और अन्य ग्रामीण भी मौजूद रहे। जनचौपाल के इस सकारात्मक परिणाम ने न केवल रामवती और उनके परिवार को राहत दी बल्कि अन्य ग्रामीणों के लिए भी प्रशासन पर विश्वास मजबूत किया है।