भरथना: एक महिला ने अपने दोस्त के साथ रहने के लिए अपने पति को तलाक दे दिया था और इस थाना क्षेत्र के एक गांव में आकर अपने दोस्त के साथ रहने लगी थी। लेकिन अब वह दोस्त के घर से निकाल दी गई है। महिला ने थाने में पहुंचकर न्याय की गुहार लगाई है।
महिला का कहना है कि करीब पखवाड़े पहले उसका दोस्त काम पर जाने के बहाने घर से चला गया था। कुछ दिनों बाद ही उसके दोस्त के परिजनों का व्यवहार बदल गया और उन्होंने उसे घर से निकाल दिया। महिला ने अपने दोस्त से बात करने के लिए कई बार फोन किया, लेकिन उसने फोन नहीं उठाया।
महिला ने बताया कि उसकी इस दोस्त से इसी गांव में जान पहचान हुई थी। इसी रिश्ते के चलते उसने अपने पति को तलाक दे दिया था और इस गांव में आकर रहने लगी थी। उसका दोस्त गुजरात के सूरत में एक केमिकल फैक्ट्री में काम करता है। थाना प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र सिंह ने बताया कि महिला की शिकायत मिली है और मामले की जांच की जा रही है। पुलिस इस मामले में उचित कार्रवाई करेगी।

