जसवंतनगर। क्षेत्र के गांव नगला जगन निवासी शोभाराम के पुत्र अरविंद कुमार (45) की सोमवार सुबह घर की छत से गिरने से गंभीर चोटें आईं। अरविंद कुमार सुबह करीब पांच बजे छत पर कमरे में सो रहे थे, तभी अचानक उनका पैर फिसल गया और वह गली में सड़क पर गिर पड़े।
सड़क पर गिरने की आवाज सुनकर परिजन तुरंत दौड़े और घायल अरविंद कुमार को एंबुलेंस की मदद से सीएचसी (Community Health Centre) ले गए। चिकित्सकों ने उनकी गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया।
परिजनों और स्थानीय लोगों ने बताया कि अरविंद कुमार को गंभीर चोटें आईं हैं और उनका इलाज अब मेडिकल कॉलेज में किया जा रहा है। परिजनों ने प्रशासन से मदद की अपील की है। घटनास्थल पर पहुंचे डॉक्टरों ने बताया कि गिरने के कारण चोटें काफी गंभीर हो सकती हैं, इस वजह से समय रहते उपचार की आवश्यकता है।