इकदिल: क्षेत्र में एक ही दिन में दो लोगों द्वारा जहरीला पदार्थ खाने की घटना सामने आई है। गांव फुफई निवासी सरमन सिंह की 18 वर्षीय बेटी अंजली ने किसी बात से नाराज होकर सोमवार दोपहर को जहरीला पदार्थ खा लिया। वहीं, गांव जगमोहनपुर निवासी लालता प्रसाद ने भी किसी पारिवारिक विवाद के चलते जहर खा लिया। दोनों की हालत गंभीर देख परिजनों ने उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया।
गांव फुफई की रहने वाली अंजली ने सोमवार दोपहर को जहरीला पदार्थ खा लिया। गांव जगमोहनपुर निवासी लालता प्रसाद ने पारिवारिक विवाद के चलते जहरीला पदार्थ खाया। दोनों की हालत गंभीर होने पर उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। दोनों ही मामलों में जहर खाने का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है। स्थानीय पुलिस ने दोनों मामलों में जांच शुरू कर दी है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और जल्द ही इसका खुलासा किया जाएगा।