Saturday, July 5, 2025

जागरूकता कार्यशाला का आयोजन, किशोरियों को किया गया जागरूक

Share This

सैफई। उच्च प्राथमिक विद्यालय नगला सुभान में उत्तर प्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय और समारंभा समूह के सहयोग से मासिक धर्म जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला का उद्देश्य किशोरियों को मासिक धर्म से जुड़ी भ्रांतियों, झिझक और शर्म को दूर कर जागरूक बनाना था।

कार्यशाला का शुभारंभ अध्यक्ष ऋचा राय, प्रधानाध्यापक कमलकांत टुये और डॉ. शालिनी ने दीप प्रज्वलित कर किया। संयोजक ऋचा राय ने संबोधित करते हुए कहा कि मासिक धर्म एक प्राकृतिक प्रक्रिया है और इसे लेकर किसी भी प्रकार का संकोच नहीं होना चाहिए। उन्होंने कहा कि विद्यालयों और घरों में इस विषय पर संवाद शुरू करना आवश्यक है ताकि बच्चियां बिना झिझक इस विषय पर बात कर सकें।

कार्यशाला में डॉ. शालिनी सिंह और डॉ. अनुराधा ने किशोरियों को मासिक धर्म के दौरान शरीर में होने वाले बदलावों और स्वच्छता बनाए रखने के उपायों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि मासिक धर्म स्वाभाविक है और इसे लेकर कोई भी नकारात्मक भावना रखना गलत है।

कार्यशाला में किशोरियों ने अपनी समस्याएं साझा कीं और डॉक्टरों ने उनके सवालों के जवाब देकर उनकी शंकाओं का समाधान किया। इस दौरान मासिक धर्म के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए शिक्षाप्रद वीडियो और पोस्टरों का भी सहारा लिया गया।  कार्यशाला के अंत में आयोजकों ने सभी प्रतिभागियों को धन्यवाद दिया और इस पहल को सफल बनाने के लिए उनकी सक्रिय भागीदारी की सराहना की। कार्यक्रम के जरिए किशोरियों को आत्मविश्वास के साथ अपने स्वास्थ्य और स्वच्छता पर ध्यान देने के लिए प्रेरित किया गया।

Share This
Desk Etawah Live
Desk Etawah Livehttps://etawahlive.com/
इटावा से जुडी ख़बर हमें भेंजें, Email - etawah.news@gmail.com, Mob :- 7017070200
अपनी खबर या कोई समस्या इटावा लाइव पर निशुल्क प्रकाशित करने हेतु हमें Whatsapp - 7017070200, Email – etawah.news@gmail.com पर जरुर भेंजें।

Read more

हमारा इटावा

शिक्षाविद

राजनीतिज्ञ

प्रशासनिक अधिकारी

प्रमुख संस्थान

चिकित्सक

चर्चित व्यक्तिव

पत्रकार

टॉप आर्टिकल्स