भरथना (रिपोर्ट- तनुज श्रीवास्तव, 9720063658)- राष्ट्रीय राजमार्ग-91ए इटावा-विधूना मार्ग पर कस्बा भरथना के मुहल्ला जवाहर रोड पर पूर्व से किनारे गढा लोहे का विद्युत पोल वर्तमान में चौडीकरण के दौरान सडक के बीच में आ गया है। मार्ग पर डांमरीकरण होने के बाबजूद भी सडक के बीच में गढा उक्त पोल सम्भावित किसी बडी अनहोनी का इन्तजार कर रहा है। राहगीरों व आम जनमानस ने सडक के बीच में गढे उक्त पोल को तत्काल हटवाये जाने की माँग की है।

विदित होकि एन0एच0-91ए पर कस्बा के मुहल्ला जवाहर रोड पर एस0ए0वी0 इण्टर कालेज के सामने एक लोहे का विद्युत पोल सडक किनारे पूर्व से गढा था। वर्तमान में मार्ग चौडीकरण के चलते उक्त पोल सडक के बीच में आ गया है। बीते कई महीनों से चल रहे सडक निर्माण के चलते उक्त पोल के स्थान को छोडकर उसके आगे-पीछे दोनों ओर डांमरीकरण का कार्य पूर्ण हो चुका है, किन्तु उक्त पोल को वहाँ से हटाया नहीं गया है। जबकि उसके ही समान्तर पर चौडीकरण सडक सीमा छोडकर एक नया पोल कुछ माह पहले ही गाढ दिया गया है। बाबजूद केविलों व तारों का जमावडा होने के कारण सडक के बीच में गढे उक्त पोल को न हटाये जाने से किसी भी बडी मार्ग दुर्घटना की प्रबल सम्भावना बनी रहती है। इसके अलावा भी नगर में उक्त मार्ग पर अन्य कई विद्युत पोल ऐसे लगे हैं, जो सडक निर्माण के बाद बीच में आ गये हैं। सडक पर डांमरीकरण होने के कारण वाहनस्वामी अपनी रफ्तार से चलते हैं। अचानक सडक के बीच में पोल खडा देखकर वह अनियंत्रित होकर अपना सन्तुलन खो देते हैं। जिससे दुर्घटनायें बाल- बाल होते बचती है। राहगीरों व आम जनमानस ने सडक के बीच में गढे ऐसे सभी पोलों को तत्काल हटवाये जाने की स्थानीय प्रशासन व विद्युत विभाग से पुरजोर माँग की है। फोटो-

