जसवंतनगर। थाना क्षेत्र के गांव मलूपुरा की निवासी मधु चौहान पत्नी जितेंद्र सिंह ने थाना पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई है। उन्होंने बताया कि बीते शनिवार शाम साढ़े पांच बजे जब वह अपने घर के पास थी, तभी गांव के रामनरेश, उसके बेटे देवराज, महेश के बेटे छोटू और प्रचान जितेंद्र राजा प्लॉट पर जबरदस्ती धान की पराली रख रहे थे। जब उन्होंने इसका विरोध किया और मना किया, तो आरोपी गाली-गलौज करते हुए उन पर मारपीट करने लगे। इस दौरान उनका मोबाइल फोन भी टूट गया।
मधु चौहान ने बताया कि जब उन्होंने मदद के लिए आवाज लगाई, तो आसपास के लोग घटनास्थल पर पहुंचे, जिससे आरोपी धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए। इस घटना के बाद महिला ने थाना में रिपोर्ट दर्ज करवाई।
थाना प्रभारी निरीक्षक रामसहाय सिंह ने कहा कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है और नामजद आरोपियों की तलाश की जा रही है। उन्होंने यह भी बताया कि आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा और उचित कार्रवाई की जाएगी।