आज जनपद के विकास खंड बढपुरा के ग्राम सितौरा में आज ग्राम चौपाल का आयोजन किया गया। इस आयोजन में ग्रामवासी अपनी समस्याओं को लेकर बड़ी संख्या में उपस्थित हुए। ग्राम चौपाल में ग्राम प्रधान, लेखपाल, आशा कार्यकर्ता, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे। ग्रामीणों ने खेतों की सिंचाई, बिजली की समस्या, सड़कों की मरम्मत, स्वास्थ्य सुविधाओं आदि से संबंधित अपनी समस्याएं रखीं।
इस अवसर पर अधिकारियों ने ग्रामीणों की समस्याओं को गंभीरता से सुना और त्वरित निस्तारण का आश्वासन दिया। कई समस्याओं का मौके पर ही समाधान किया गया, जबकि अन्य समस्याओं को उच्च अधिकारियों के समक्ष उठाया जाएगा। ग्राम प्रधान ने कहा कि ग्राम चौपाल का आयोजन ग्रामीणों और प्रशासन के बीच बेहतर तालमेल स्थापित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। उन्होंने कहा कि ग्रामीणों की समस्याओं का समाधान करना हमारी प्राथमिकता है।