भरथना। थाना क्षेत्र के नगला अजीत निवासी उदयवीर सिंह ने तहरीर में बताया कि गांव नगला अमन के गुलशन और रोहित ने उन पर चोरी का आरोप लगाते हुए गाली-गलौज की और मारपीट की।
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इस घटना से गांव में तनाव का माहौल है और लोग पुलिस से उचित कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि मामले की गंभीरता से जांच की जाएगी और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

