जसवंतनगर। ग्राम डुढ़हा सहित दस से पंद्रह गांव को जोड़ने वाले डुढ़हा जारीखेड़ा रोड पर जगह-जगह गहरे गड्ढे हो गए हैं, जिससे वाहन सवारों को आने-जाने में बड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। जलनिकासी न होने के कारण सड़क पर हुए गड्ढों में पानी भर जाता है, जिससे समस्या और भी विकराल हो जाती है। जारीखेड़ा रोड पर प्रतिदिन चार सौ से पांच सौ लोगों का आना-जाना होता है।
सड़क पर हुए इन गड्ढों के कारण राहगीरों समेत स्कूलों के छात्र-छात्राओं को आने-जाने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। अधिकांश स्कूली बच्चे साइकिल से स्कूल आते-जाते हैं, लेकिन गड्ढों के कारण उन्हें परेशानी होती है।गांव के मुन्ना भाई, कल्याण सिंह, राधा मोहन, हरविलास, चेतराम, भोलानाथ का कहना है कि वे लंबे समय से सड़क मरम्मत की मांग कर रहे हैं, लेकिन अभी तक सुनवाई नहीं हुई है।
जेई आरईएस शिव कुमार का कहना है कि जैसे ही बजट स्वीकृत होता है, सड़क का निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा। इस प्रकार, डुढ़हा जारीखेड़ा रोड पर गड्ढों की समस्या से निपटने के लिए प्रशासन को त्वरित कदम उठाने की आवश्यकता है, ताकि लोगों को राहत मिल सके और सुरक्षित आवागमन सुनिश्चित हो सके।