जसवंतनगर। नगर के लधुपुरा स्थित प्रियांशी संस्कार वेली स्कूल में वार्षिक समारोह “उड़ान छू लो आसमान” का आयोजन बड़े ही धूमधाम से किया गया। इस कार्यक्रम में बच्चों के सर्वांगीण विकास और उनमें संस्कार व भारतीय संस्कृति के प्रति जुड़ाव की सीख देने पर जोर दिया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि गुरुदेव श्री मनु पुत्रदास महाराज ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस दौरान बच्चों द्वारा विभिन्न रंगारंग और सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। भारतीय लोकनृत्य गरबा, पौराणिक कथाओं पर आधारित रावण वध और मां दुर्गा के नौ रूपों का जीवंत चित्रण किया गया, जो दर्शकों को भावविभोर कर गया।
इसके अलावा बच्चों ने अघोरी नृत्य और देशभक्ति गीतों पर शानदार प्रस्तुतियां दीं, जो भारत की सांस्कृतिक विविधता और राष्ट्रप्रेम को दर्शाती हैं। छोटे बच्चों ने बार्बी डॉल और बॉलीवुड गानों पर नृत्य कर सभी का मन मोह लिया। वहीं, कुछ बच्चों ने जोकर बनकर सर्कस के मनोरंजक अंदाज में दर्शकों को हंसाया और खूब तालियां बटोरीं।
इस अवसर पर स्कूल प्रबंधन और अध्यापकों ने सभी अभिभावकों को बच्चों को संस्कारवान और संस्कृति के प्रति जागरूक बनाने की अपील की। कार्यक्रम के अंत में मुख्य अतिथि ने बच्चों के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन बच्चों में आत्मविश्वास बढ़ाने के साथ-साथ उन्हें अपनी जड़ों से जोड़े रखते हैं।
कार्यक्रम में स्कूल के शिक्षक-शिक्षिकाओं के साथ अभिभावकों और स्थानीय गणमान्य लोगों की भी उपस्थिति रही।