शनिवार रात करीब आठ बजे निवाड़ी कला निवासी शैलेंद्र और रामजी के बीच आपस में गाली-गलौज हो गई, जिसके बाद दोनों के परिजन एक-दूसरे से मारपीट करने लगे। इस दौरान दोनों पक्षों से एक-एक व्यक्ति घायल हो गया।
घटना के बाद पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए दोनों घायलों को 50 शैया अस्पताल में इलाज के लिए भेज दिया। घायल होने वालों में एक पक्ष से शैलेंद्र और दूसरे पक्ष से रामजी शामिल हैं।
शैलेंद्र ने पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर रामजी, अनुभव, और सुनील कुमार के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है, वहीं रामजी के शिकायती पत्र पर लक्ष्मी चंद्र और मोहन दीक्षित के खिलाफ भी मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और उचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।