चकरनगर: लखना-सिंड़ौस मुख्य मार्ग पर भरा गंदा पानी और कीचड़ स्थानीय लोगों के लिए मुसीबत का सबब बना हुआ है। इस मार्ग पर नाली न होने के कारण बारिश के मौसम में स्थिति और भी बिगड़ जाती है। आसपास के घरों का गंदा पानी सड़क पर भर जाता है और आधी सड़क दलदल में तब्दील हो जाती है।
सिंड़ौम, चकरनगर, हनुमंतपुरा और आसपास के कस्बों के लोग इसी रास्ते से लखना बकेवर आते-जाते हैं। स्थानीय निवासी प्रेम सिंह, प्रदीप दुबे, देवेंद्र दुबे, शिवम तिवारी, कल्लू, सोनू कुमार, रामबाबू पोरवाल, अरविंद और श्याम पाल ने इस समस्या का समाधान करने की मांग की है।
स्वास्थ्य समस्याएं: गंदे पानी और कीचड़ से मच्छरों का प्रजनन होता है, जिससे डेंगू, मलेरिया जैसी बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है। यातायात में बाधा: जलभराव के कारण वाहनों का आवागमन बाधित होता है और दुर्घटना का खतरा बढ़ जाता है। आर्थिक नुकसान: स्थानीय लोगों का व्यापार प्रभावित होता है।
इस समस्या का मुख्य कारण मार्ग पर नाली का अभाव है। बारिश के पानी का निकास न होने के कारण सड़क पर जलभराव हो जाता है और कीचड़ भर जाता है। इससे लोगों को आने-जाने में काफी परेशानी होती है। स्थानीय लोग प्रशासन से मांग कर रहे हैं कि इस मार्ग पर जल्द से जल्द नाली का निर्माण करवाया जाए ताकि जलभराव की समस्या का समाधान हो सके। साथ ही, सड़क की मरम्मत भी करवाई जाए ताकि लोग सुरक्षित रूप से आवागमन कर सकें।