कस्बा क्षेत्र के एक कंपोजिट विद्यालय में तैनात शिक्षा मित्र और रसोइयों ने गंभीर आरोप लगाए हैं। उनके अनुसार, विद्यालय की प्रधानाध्यापक आशा रानी वर्मा के पति विद्यालय में आते हैं और बच्चों को दिए जाने वाले दूध में पानी मिलाते हैं।
शिक्षा मित्र रीता कुमारी और रसोइया ममता, नूरजा बेगम और मंजूदेवी ने बताया कि बुधवार को जब विद्यालय में बच्चों को दूध दिया जाना था तो प्रधानाध्यापक के पति ने दबाव बनाकर दूध में दो लीटर पानी मिला दिया। उन्होंने आरोप लगाया कि यह पहली बार नहीं हुआ है, बल्कि यह एक नियमित घटना है।दूसरी ओर, प्रधानाध्यापक आशा रानी वर्मा ने इन सभी आरोपों को निराधार बताया है। उन्होंने कहा कि उनके और उनके पति पर लगाए गए सभी आरोप झूठे हैं। उन्होंने कहा कि जांच होने पर सच्चाई सामने आ जाएगी।
इस मामले की जानकारी होने पर स्थानीय प्रशासन ने संज्ञान लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। एक जांच समिति का गठन किया गया है जो इस मामले की गहराई से जांच करेगी। इस घटना के बाद क्षेत्र में लोगों में रोष है। लोग इस बात से नाराज हैं कि बच्चों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि इस मामले में दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए।