चकरनगर, 10 दिसंबर 2024 बरेछा गांव में शॉर्ट सर्किट से लगी आग ने एक पशुपालक का भारी नुकसान कर दिया। सोमवार रात झोपड़ी में सो रहे पशुपालक चरन सिंह चौहान की झोपड़ी में अचानक आग लग गई। धुआं उठने पर उनकी नींद खुली, और वह समय रहते बाहर निकल आए। शोर सुनकर आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक आग विकराल रूप ले चुकी थी।
ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक झोपड़ी में बंधी साaत बकरियां, जिनमें तीन बच्चे भी शामिल थे, झुलसकर मर गईं। इन बकरियों की कीमत करीब आठ लाख रुपये आंकी गई है। आग में झोपड़ी और उसमें रखा गृहस्थी का सामान भी पूरी तरह जलकर राख हो गया। चरन सिंह चौहान को उनकी जमुना पारी नस्ल की बकरियां पालने के लिए कई बार प्रदर्शनी में सम्मानित किया जा चुका है। आग लगने की इस घटना ने उनके पशुपालन व्यवसाय को गहरा आघात पहुंचाया है।
मंगलवार को एसडीएम ब्रात्मानंद कठेरिया ने घटना स्थल का निरीक्षण किया और पशुपालक को हर संभव सहायता का आश्वासन दिया। वहीं, लेखपाल ने क्षतिपूर्ति के लिए नुकसान का आंकलन किया है। ग्रामीणों ने प्रशासन से प्रभावित परिवार को शीघ्र आर्थिक सहायता देने की मांग की है।