जसवंतनगर। क्षेत्र के ग्राम पाठकपुर निवासी रीना ने अपने पति के खिलाफ थाने में प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है। महिला ने आरोप लगाया है कि 8 दिसंबर की रात करीब 11 बजे उसके पति ने शराब के नशे में उसके साथ मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी। घटना के बाद रीना ने अपने मायके वालों को जानकारी दी। मायके वालों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची।
पुलिस ने घायल महिला को अस्पताल पहुंचाकर मेडिकल परीक्षण कराया है। रीना ने पुलिस से अपने पति के खिलाफ सख्त कार्रवाई की गुहार लगाई है।थाना प्रभारी ने बताया कि महिला की शिकायत दर्ज कर ली गई है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस ने आरोपी पति को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।
इस घटना ने क्षेत्र में घरेलू हिंसा के मुद्दे को एक बार फिर उजागर कर दिया है। पुलिस ने महिलाओं से अपील की है कि वे ऐसे मामलों में डरें नहीं और तुरंत शिकायत करें।