जसवंतनगर। दो जिलों की सीमा पर स्थित कचौराघाट पुल के पास यमुना किनारे रविवार सुबह एक व्यक्ति का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। मौके पर जसवंतनगर पुलिस के साथ आगरा जिले के चित्राहाट थाने की पुलिस भी पहुंची। दोनों थानों ने मृतक की पहचान के लिए सोशल मीडिया पर फोटो साझा की।
सोशल मीडिया के माध्यम से मृतक की पहचान शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला कटरा फतेह महमूद खां निवासी कैलाश (40) पुत्र सुरजवली के रूप में हुई। मृतक के बड़े भाई ने थाने पहुंचकर शव की पहचान की।परिवार के सदस्यों ने पुलिस को बताया कि परिवार में निकट ही किसी की शादी थी। शनिवार रात कैलाश घर से निकले थे, लेकिन वापस नहीं लौटे। सुबह उनका शव यमुना किनारे मिला।
पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। शुरुआती जांच में घटना के पीछे दुर्घटना या अन्य कारणों की आशंका जताई जा रही है। पुलिस ने बताया कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के कारणों का पता चल सकेगा। शव मिलने के बाद इलाके में डर का माहौल है। स्थानीय लोगों ने पुलिस से सुरक्षा बढ़ाने और घटनास्थल पर रात के समय गश्त तेज करने की मांग की है।
पुलिस ने स्थानीय लोगों से अपील की है कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत दें। मामले को सुलझाने के लिए पुलिस हर संभव प्रयास कर रही है।