Sunday, July 6, 2025

सैफई में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन, 150 ग्रामीणों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया

Share This

सैफई, 7 दिसंबर 2024: उत्तर प्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय सैफई के सामुदायिक चिकित्सा विभाग के तत्वावधान में सैफई के पिंडारी गांव में एक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में बड़ी संख्या में ग्रामीणों की सेहत की जांच की गई और उन्हें आवश्यक दवाइयां वितरित की गईं। शिविर का आयोजन सामुदायिक चिकित्सा विभागाध्यक्ष और कुलपति प्रो. डॉ. पीके जैन के निर्देशन में हुआ।

स्वास्थ्य शिविर में सामुदायिक चिकित्सा विभाग के डॉ. नरेश पाल, डॉ. धीरज, डॉ. संदीप और डॉ. गगनदीप ने ग्रामीणों को बेहतर स्वास्थ्य देखरेख के लिए स्वच्छता, पोषण, मातृ स्वास्थ्य तथा संचारी और गैर संचारी रोगों की रोकथाम के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी दी।

फैमिली एडॉप्शन प्रोग्राम इंचार्ज डॉ. सुगंधी शर्मा ने बताया कि इस शिविर में कुल 150 ग्रामीणों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। सभी ग्रामीणों को निशुल्क परामर्श, निदान परीक्षण और दवाइयां उपलब्ध कराई गईं। शिविर में रक्तचाप परीक्षण, शुगर टेस्टिंग, और महिलाओं का हीमोग्लोबिन परीक्षण भी किया गया।

स्वास्थ्य परीक्षण में लगभग 14 प्रतिशत लोग उच्च रक्तचाप से पीड़ित पाए गए, जबकि कुछ वयस्कों और बच्चों में फंगल इन्फेक्शन भी देखा गया, जिन्हें चिकित्सीय सलाह और दवाइयां दी गईं। इस शिविर के माध्यम से ग्रामीणों को अपनी सेहत के प्रति जागरूक किया गया और उन्हें स्वस्थ जीवन जीने के लिए जरूरी कदम उठाने की सलाह दी गई।

Share This
Desk Etawah Live
Desk Etawah Livehttps://etawahlive.com/
इटावा से जुडी ख़बर हमें भेंजें, Email - etawah.news@gmail.com, Mob :- 7017070200
अपनी खबर या कोई समस्या इटावा लाइव पर निशुल्क प्रकाशित करने हेतु हमें Whatsapp - 7017070200, Email – etawah.news@gmail.com पर जरुर भेंजें।

Read more

हमारा इटावा

शिक्षाविद

राजनीतिज्ञ

प्रशासनिक अधिकारी

प्रमुख संस्थान

चिकित्सक

चर्चित व्यक्तिव

पत्रकार

टॉप आर्टिकल्स