जसवंतनगर, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में एक कैरियर गाइडेंस मेला आयोजित किया गया, जिसमें छात्राओं को उनके भविष्य के लिए मार्गदर्शन प्रदान किया गया। इस मेले का उद्देश्य हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की छात्राओं को उनके रुचि के अनुसार कैरियर के विकल्पों के बारे में जानकारी देना था।
इस मेले का उद्घाटन प्रधानाचार्या प्रज्ञा सिंह की अध्यक्षता में हुआ। मुख्य अतिथि के रूप में डॉक्टर पुष्पेंद्र पुरवार ने फीता काटकर मेले का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने छात्राओं को नीट की तैयारी के बारे में जानकारी दी और उन्हें उच्च शिक्षा के लिए प्रेरित किया।
कैरियर गाइडेंस मेला में प्रेम कुमार शाक्य, पीएलवी अधिकार मित्र राजेंद्र यादव, पीपलवी लालमन बाथम, अभिभावक राजबहादुर प्रजापति, विमलेश कुमार सहित कई अन्य सम्मानित व्यक्ति उपस्थित रहे। सभी ने छात्राओं को कैरियर के विभिन्न अवसरों और एडमिशन प्रक्रिया के बारे में मार्गदर्शन प्रदान किया। यह आयोजन छात्राओं के लिए एक महत्वपूर्ण कदम साबित हुआ, जिसमें उन्हें अपनी रुचि और क्षमताओं के अनुसार कैरियर के दिशा-निर्देश प्राप्त हुए।