दिनांक 7 दिसंबर 2024 को तहसील जसवंतनगर में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर उपजिलाधिकारी ने जन शिकायतों को सुना और संबंधित अधिकारियों को समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
सम्पूर्ण समाधान दिवस में विभिन्न समस्याओं से संबंधित शिकायतें दर्ज की गईं। उपजिलाधिकारी ने कहा कि सभी अधिकारी शिकायतों को गंभीरता से लें और समाधान में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरतें। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि शिकायतों का निस्तारण पारदर्शिता के साथ हो और शिकायतकर्ता को समाधान की जानकारी दी जाए।
इस मौके पर विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने भाग लिया और प्राप्त शिकायतों पर चर्चा कर जल्द से जल्द समाधान का आश्वासन दिया। जनहित के इस प्रयास में प्रशासन की तत्परता को सराहा गया।