उदी। इटावा-ग्वालियर मार्ग पर बुधवार रात हुए सड़क हादसे में बाइक सवार अशोक सिंह (45) का दाहिना पैर कट गया। स्वजनों ने उन्हें तत्काल जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उत्तर प्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय, सैफई रेफर कर दिया गया।
घटना उदी-चकरनगर मोड़ के पास हुई, जब अशोक सिंह, निवासी उदी-चकरनगर मोड़, पेट्रोल पंप पर अपनी बाइक में ईंधन भराने जा रहे थे। इसी दौरान विपरीत दिशा से आ रहे तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। हादसे के बाद ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया।
सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जांच शुरू कर दी है। ट्रैक्टर चालक की तलाश की जा रही है। स्वजनों और स्थानीय लोगों ने प्रशासन से ट्रैक्टर चालक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। इस हादसे ने क्षेत्र में तेज रफ्तार वाहनों की समस्या पर एक बार फिर से सवाल खड़े कर दिए हैं।