ब्लॉक स्थित राजपुर सीएचसी में अब मरीजों को लिवर और किडनी की जांच की सुविधा मिलेगी। इससे मरीजों को जिला अस्पताल और सैफई यूनिवर्सिटी नहीं जाना पड़ेगा। मंगलवार को सीएचसी राजपुर की लैब में अत्याधुनिक 10 लाख रुपये की ऑटोमैटेड एनलाइजर मशीन स्थापित की गई है।
इस मशीन के लगने से अब सीएचसी पर प्रतिदिन दो सौ से अधिक मरीजों को खून की जांच की सुविधा मिल सकेगी। पहले यहां केवल सामान्य खून की जांच होती थी, लेकिन अब यहां लिवर फंक्शन टेस्ट, किडनी फंक्शन टेस्ट और कोलेस्ट्रॉल की लिपिड प्रोफाइल टेस्ट भी कराए जा सकेंगे। इससे पहले मरीजों को इन जांचों के लिए प्राइवेट लैब्स का सहारा लेना पड़ता था, जहां उन्हें अतिरिक्त खर्च करना पड़ता था। राजपुर सीएचसी में अब इन जांचों की सुविधा मरीजों को निशुल्क मिलेगी।
सीएचसी अधीक्षक महेशपाल सिंह ने बताया कि इस नए उपकरण के चलते अस्पताल में मरीजों को उच्च स्तरीय चिकित्सा सुविधाएं मिलेंगी। उन्होंने कहा कि यह मशीन मरीजों के लिए एक वरदान साबित होगी और इलाज की गुणवत्ता में भी सुधार होगा।