Thursday, December 26, 2024

सीएचसी में लिवर और किडनी की जांच सुविधा शुरू, मरीजों को अब नहीं जाना पड़ेगा जिला अस्पताल या सैफई यूनिवर्सिटी

Share

ब्लॉक स्थित राजपुर सीएचसी में अब मरीजों को लिवर और किडनी की जांच की सुविधा मिलेगी। इससे मरीजों को जिला अस्पताल और सैफई यूनिवर्सिटी नहीं जाना पड़ेगा। मंगलवार को सीएचसी राजपुर की लैब में अत्याधुनिक 10 लाख रुपये की ऑटोमैटेड एनलाइजर मशीन स्थापित की गई है।

इस मशीन के लगने से अब सीएचसी पर प्रतिदिन दो सौ से अधिक मरीजों को खून की जांच की सुविधा मिल सकेगी। पहले यहां केवल सामान्य खून की जांच होती थी, लेकिन अब यहां लिवर फंक्शन टेस्ट, किडनी फंक्शन टेस्ट और कोलेस्ट्रॉल की लिपिड प्रोफाइल टेस्ट भी कराए जा सकेंगे। इससे पहले मरीजों को इन जांचों के लिए प्राइवेट लैब्स का सहारा लेना पड़ता था, जहां उन्हें अतिरिक्त खर्च करना पड़ता था। राजपुर सीएचसी में अब इन जांचों की सुविधा मरीजों को निशुल्क मिलेगी।

सीएचसी अधीक्षक महेशपाल सिंह ने बताया कि इस नए उपकरण के चलते अस्पताल में मरीजों को उच्च स्तरीय चिकित्सा सुविधाएं मिलेंगी। उन्होंने कहा कि यह मशीन मरीजों के लिए एक वरदान साबित होगी और इलाज की गुणवत्ता में भी सुधार होगा।

Desk Etawah Live
Desk Etawah Livehttps://etawahlive.com/
इटावा से जुडी ख़बर हमें भेंजें, Email - [email protected], Mob :- 7017876573
अपनी खबर या कोई समस्या इटावा लाइव पर निशुल्क प्रकाशित करने हेतु हमें Whatsapp - 7017876573, Email – [email protected] पर जरुर भेंजें।

Read more

spot_img

Poll

हमारा इटावा

शिक्षाविद

राजनीतिज्ञ

प्रशासनिक अधिकारी

प्रमुख संस्थान

चिकित्सक

चर्चित व्यक्तिव

पत्रकार

टॉप आर्टिकल्स