जसवंतनगर। क्षेत्र के गांव मेहलई निवासी 19 वर्षीय प्रशांत और नरायण (19) मंगलवार को बाइक से जा रहे थे, तभी आलई गांव के पास उनकी बाइक फिसलकर सड़क किनारे गहरे खड्ड में गिर गई। हादसे में दोनों युवक घायल हो गए।
घायलों को तुरंत पास के अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है। स्थानीय लोगों ने घटनास्थल पर पहुंचकर घायल युवकों की मदद की। पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है और बाइक फिसलने के कारणों की जांच की जा रही है।