जसवंतनगर। प्रभारी निरीक्षक राम सहाय सिंह ने बताया कि पुलिस ने कचौरा बाईपास रेलवे पुल के पास से अपहरण और दुष्कर्म के आरोपी को गिरफ्तार किया। आरोपी का नाम अमरदीप कुशवाह है, जो परसौन गांव, थाना तमकुहीराज, जनपद कुशीनगर का निवासी है। आरोपी के खिलाफ कोतवाली में मामला दर्ज किया गया था।
पुलिस ने तलाशी के दौरान आरोपी के पास से 550 रुपये और एक आधार कार्ड बरामद किया। आरोपी को गिरफ्तार कर आवश्यक कार्रवाई के बाद जेल भेज दिया गया है। पुलिस इस मामले में और अधिक जानकारी एकत्र करने के लिए जांच जारी रखे हुए है।