जसवंतनगर के कंजड़ कॉलोनी में रहने वाले परिवारों का जीवन नारकीय बन गया है। घरों के पीछे तालाब जैसे जलभराव ने क्षेत्रवासियों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। इस समस्या की जड़ नेशनल हाईवे के किनारे अधूरा छोड़ा गया नाले का निर्माण कार्य है, जिससे जलनिकासी की उचित व्यवस्था नहीं हो पाई है।
कॉलोनी के निवासियों का कहना है कि बारिश के दौरान घरों के पीछे भरा पानी कई बार उनके घरों के अंदर तक पहुंच जाता है। यह जलभराव न केवल असुविधा का कारण बनता है, बल्कि संक्रामक रोगों के फैलने का भी खतरा पैदा करता है। लोगों ने बताया कि हाईवे के किनारे जो नाला बनाया गया है, वह कॉलोनी के पास आकर खत्म कर दिया गया है। इसके कारण पूरे कस्बे का पानी इस कॉलोनी में एकत्र हो रहा है। यह स्थिति दिन-ब-दिन विकराल होती जा रही है।
कॉलोनी के निवासी विजय पाल, अशोक कुमार, महिपाल सिंह, ज्ञान सिंह, दिलावर सिंह, श्याम सिंह, रामप्रकाश, रीता देवी, मीना देवी, सीमा देवी आदि ने जिला प्रशासन से अपील की है कि इस समस्या का शीघ्र समाधान निकाला जाए। उन्होंने मांग की है कि नाले के अधूरे निर्माण को जल्द पूरा कर क्षेत्र में जलनिकासी की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।स्थानीय निवासी लंबे समय से इस समस्या के समाधान की मांग कर रहे हैं, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है। जलभराव से परेशान लोग जिला प्रशासन से उम्मीद कर रहे हैं कि उनकी समस्याओं का जल्द समाधान किया जाएगा।